(www.hapurhulchul.com) गर्मी के मौसम में अकसर आग लगने की घटनाएं होती रहती है, जिनकी चपेट में आकर हर साल बड़े स्तर पर भारी नुकसान होता रहता है | फसलों में लगने वाली आग की घटनाओं की रोक को लेकर शासन स्तर से तहसील मुख्यालय पर लगाई गई एलईडी से किसानों को जरूरी जानकारी मिल रही है जिस से किसान जागरूक हो रहे है |
https://hapurhulchul.com/?p=17169
जिसके कारण बड़े स्तर पर (Due to which on a large scale)
गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं होती रहती है, जिसके कारण बड़े स्तर पर गेहूं और गन्ने समेत कई तरह के फसले जलकर राख हो जाती है | जिसके कारण संपत्ति बर्बाद होने के साथ ही किसानों को भी बड़े स्तर पर नुकसान होने से वे कर्ज के बोझ तले दब जाते है | फसलों में लगने वाली आग की घटनाओं पर रोकथाम को लेकर शासन स्तर की ओर से बेहद सराहनीय कार्य प्रारंभ किया गया है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
एलईडी में मुख्य रूप से किसानों को (Mainly farmers in LED)
जिसके तहत गढ़ के तहसील मुख्यालय पर एलईडी लगवाई गई है, जिसके माध्यम से किसानों को आग की घटनाओं की रोकथाम और उन पर काबू पाने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है | एलईडी में मुख्य रूप से किसानों को फसलों के आसपास धूम्रपान न करने, फसलों का बीमा करवाने , बिजली ट्रांसफार्म के आसपास फसल न उगाने और फसलों के अवशेषों को जलाने की जगह मिट्टी में दबाने की सलाह दी जा रही है | शासन स्तर से तहसील मुख्यालय पर लगाई गई एलईडी के माध्यम से आग लगने की घटनाओं को लेकर क्षेत्रीय किसान जागरूक हो रहे है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट