
हापुड़। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। तत्पश्चात डॉ. अंबेडकर की नीतियों, विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।
एसपी महोदय ने इस दौरान कहा कि “बाबा साहब ने समानता, न्याय और शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”