
हापुड़। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मेरठ तिराहे पर आयोजित रैली के चलते जबरदस्त भीड़ लग गई। इस दौरान एक एम्बुलेंस जाम में बुरी तरह फंस गई, जिसमें एक मरीज को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था।
परिजन घबराए हुए थे और मरीज की हालत बिगड़ रही थी। तभी महिला थाना प्रभारी अरुणा रॉय की नजर जाम में फंसी एंबुलेंस पर पड़ी। उन्होंने बिना देर किए मुस्तैदी और साहस का परिचय देते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और कड़ी मशक्कत से एंबुलेंस के लिए रास्ता साफ कराया।
एंबुलेंस के निकलते ही परिजनों ने राहत की सांस ली और महिला इंस्पेक्टर अरुणा रॉय की कार्यकुशलता और संवेदनशीलता की जमकर सराहना की। रैली में शामिल लोगों ने भी महिला थाना प्रभारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने असली मानवता और कर्तव्य का परिचय दिया है।
इस सराहनीय कार्य से पुलिस विभाग का मान बढ़ा और एक मरीज की जान बच सकी।