
हापुड़। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा द्वारा बाबा साहब के छविचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इसके उपरांत एकेपी कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत कर समस्त सभा का मन मोह लिया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को उनकी प्रस्तुति के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “बाबा साहब ने समाज के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया। उन्होंने शिक्षा, समानता और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को आगे बढ़ाना है।”
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार, और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने भी बाबा साहब के जीवन दर्शन एवं योगदान पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जनपद में आई नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त किया जा सके।
कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और बाबा साहब की जयंती को श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाया गया।