
जिलाधिकारी ने एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी
हापुड़। संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जनपद को प्राप्त नई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि “नई एंबुलेंस के आगमन से जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी तथा रोगियों को शीघ्र उपचार मिलने में सहायता होगी।”
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
[banner id="981"]