(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पर अवैध कब्जा कर उसमे प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस खोलने का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से कारवाई की मांग की है और सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है | गढ़ के छोटा बाजार में रहने वाले अधिवक्ता आदित्य शर्मा ने सीएम पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई और डीएम और एसडीएम को पत्र भी भेजे जिसमे बताया की नक्का कुआं रोड पर बारादरी ग्राउंड के पास कई दशक पुराना राजकीय प्राथमिक स्कूल स्थित है |
https://hapurhulchul.com/?p=17155
यह भी आरोप लगाया गया है की (It has also been alleged that)
जिसके बाहर पास वाली बिल्डिंग में कुछ लोगो ने अवैध रूप से कब्जा करते हुए वहां अपनी मर्जी से प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस बना लिया है | यह भी आरोप लगाया गया है की जिस युवक ने सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पर अवैध रूप से कब्जा कर ऑफिस बनाया हुआ है, उसके पिता सरकारी नौकरी में कार्यरत है | शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की जांच कराते हुए सरकारी स्कूल की बिल्डिंग को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई किए जाने की मांग की है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट