(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | जनपद हापुड़ में गर्मी की शुरुआत होते ही शर्ट सर्किट व अन्य कारणो से जिले में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है | बिजली के जर्जर तारों से निकलने वाली चिंगारी के कारण किसानों की मेहनत बर्बाद हो रही है, लेकिन इस सब के बावजूद अग्निशमन विभाग के पास आग बुझाने के लिए न तो पर्याप्त संसाधन है और न ही स्टाफ।ऐसे में आग लगने की घटनाओं पर काबू कर पाना विभाग के लिए बहुत बड़ी चुनौती है |
https://hapurhulchul.com/?p=16689
आग लगने से होने वाली दुर्घटनाओं पर (On accidents caused by fire)
जिले में आग लगने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए तीनों तहसीलों में एक एक फायर स्टेशन बनाया गया है | वहीं धौलाना क्षेत्र में अस्थाई रूप से फायर स्टेशन का संचालन हो रहा है, लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते बड़ी आग की दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए दूसरे जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सहारा लिया जाता है |
तीन फायर स्टेशंस पर 12000 लीटर की क्षमता का (Capacity of 12000 liters at three fire stations)
जिले के तीन फायर स्टेशंस पर 12000 लीटर की क्षमता का एक बाऊजर और 5000 लीटर क्षमता की तीन गाडियां भी उपलब्ध है | तरल पदार्थों में लगी कोई आग काबू पाने के लिए 5000 लीटर क्षमता की एक फॉम टेंडर मशीन मौजूद है।वही 2500 लीटर क्षमता की दो गाड़ियां और 500 लीटर क्षमता के दो वाटर मिस्ट विभाग के पास उपलब्ध है |
साथ ही आग बुझाने वाली एक बाइक और (Also a fire fighting bike and)
इसके साथ ही आग बुझाने वाली एक बाइक और चार पोर्टेबल पंप भी विभाग के पास उपलब्ध है लेकिन ये सभी जिले की आबादी के हिसाब से काफी नही है | फिलहाल एक सीएफओ, तीन एफएसएसओ,नौ लीडिंग फायरमैन ,चौदह चालक व उनतीस फायरमैन उपलब्ध है |
टीचर्स कालोनी के बाहर (Outside Teachers Colony)
खेड़ा के जंगल में तारों की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख, गोल मार्केट स्थित साड़ी के शोरूम में आगे लग जाने से लाखो का माल जलकर राख, टीचर्स कालोनी के बाहर ट्रासफर्म में लगी आग, पिलखुवा के जंगल में गेहूं की फसल जलकर राख,कुचेसर चौपला पर गेहूं की फसल जलकर राख, कुचेसर चौपला पर ट्रांसफार्मर और कूड़े के ढेर में लगी आग, गांव भोवापुर में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लाखो का माल जलकर राख हुआ |
साल 2024 में अब तक (till now in the year 2024)
पिछले एक माह में ऐसी कई आला लगने की घटनाएं जिले में लगतार घटित हो रही है और साल 2024 में अब तक 138 हादसे हो चुके हैं | मुख्य अग्निशमन अधिकारी मनु शर्मा का कहना है की पर्याप्त संसाधन और स्टाफ की उपलब्धता के लिए शासन से मांग की गई है जल्द ही जिले में पर्याप्त संसाधन और स्टाफ लगभग पूरा हो जायेगा |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]