(www.hapurhulchul.com) मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के राजेंद्र अग्रवाल 586184 वोट पाकर चुनाव जीते थे | यहां से बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब 581455 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे | दोनों नेताओं के बीच हार जीत का अंतर बेहद कम रहा राजेंदर अग्रवाल 4729 से जीत दर्ज कर पाए थे |
https://hapurhulchul.com/?p=16040
मेरठ लोकसभा क्षेत्र से 2014 में (From Meerut Lok Sabha constituency in 2014)
उत्तर प्रदेश राज्य में, मेरठ लोकसभा क्षेत्र से 2014 में राजेंद्र अग्रवाल का निर्वाचन हुआ बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल को 532981 वोट मिले | उन्होंने बीएसपी के मो शाहिद अख्लाक को 232326 वोटों से हराया था 2014 में कुल 63.12 प्रतिशत वोट पड़े | 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मौजूदा सांसद राजेंदर अग्रवाल का टिकट काट कर रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया हे |
इंडिया गठबंधन ने हस्तिनापुर के (India alliance in Hastinapur)
तो वही इंडिया गठबंधन ने हस्तिनापुर के पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी मेरठ की पूर्व मेयर रही सुनीता वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है बसपा ने देवब्रत त्यागी को उम्मीदवार बनाया है | त्यागी ब्रामण समाज ने राम वाटिका हापुड़ में एक सभा का आयोजन किया जिसमे दूर दूर त्यागी समाज के लोगो ने हिस्सा लिया |
त्यागी ब्रामण समाज के सम्मानित लोगो ने (Respected people of Tyagi Brahmin community)
जिसमे त्यागी ब्रामण समाज के सम्मानित लोगो ने एकजुट होकर देवब्रत त्यागी को समर्थन दिया त्यागी ब्रामण समाज भाजपा का वोटर माना जाता है | अगर त्यागी समाज देवब्रत त्यागी को वोट करता है तो भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल को इसका भारी नुकशान हो सकता है |
2014 और 2019 के चुनाव में (In the elections of 2014 and 2019)
2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की टक्कर बसपा के हाजी याकूब से हुई थी जिसमे राजेंदर अग्रवाल बहुत कम वोटो से जीते थे 2014 और 2019 के चुनाव में त्यागी ब्रामण समाज ने एक जुट होकर भाजपा को वोट दिया था | वही जातीय समीकरण की बात की जाये तो त्यागी समाज की वोट हापुड़ मेरठ लोकसभा में करीब सवा लाख के आस पास है जो भाजपा का वोट बैंक माना जाता है |
बसपा ने त्यागी समाज को (BSP has abandoned the society)
इस बार बसपा ने त्यागी समाज को टिकट देकर भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर दी यदि त्यागी ब्रामण समाज एक जुट होकर बसपा को वोट करता है तो भाजपा को इसका भारी नुकसान हो सकता है | वही ठाकुर समाज में भाजपा को लेकर चल रही नाराजगी भाजपा को भारी पड़ सकती है |
[banner id="981"]