(www.hapurhulchul.com) हापुड़ के पिलखुवा में GS मेडिकल कॉलेज में जिसमे आये दिन MBBS के छात्र अपनी मांगो को लेकर धरना पर्दशन करते रहते है GS कॉलेज में 2019 बेच के छात्रों ने आज अपनी मांगो को लेकर पर्दशन किया जिसमे छात्रों ने जमकर विरोध पर्दशन किया |
हापुड़ हलचल की टीम GS मेडिकल कॉलेज पहुंची तो वहां (When Hapur Hustle team reached GS Medical College, there)
इसकी कवरेज करने जब हापुड़ हलचल की टीम GS मेडिकल कॉलेज पहुंची तो वहां गार्डो ने टीम को कॉलेज के अंदर नहीं जाने दिया और बोला मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं है टीम के द्वारा प्रयास करने कुछ वीडियो ही बन पायी जब कुछ छात्रों से हमारी टीम की बात हुई तो छात्रों ने कहा की सरकार के द्वारा इंट्रेनशिप के दौरान मिलने वाले 12000 रूपये छात्रों को दिए जाये जो कॉलेज के द्वारा छात्रों को नहीं दिए जाते है |
जो की कॉलेज का ड्यूटी करने का (that of doing college duty)
और इनको सरकारी छुट्टी वाले दिन छुट्टी मिलनी चाहिए छुट्टी वाले दिन उनसे काम करवाया जाता है और ड्यूटी का टाइम टेबल सुबह और शाम का फिक्स होना चाहिए जो की कॉलेज का ड्यूटी करने का कोई भी टाइम टेबल नहीं है किसी भी समय उनको काम पर बुला लिया जाता है | उनको अपना वाहन रखने की भी परमिशन दी जाये और बहार आने जाने की अनुमति भी दी जाये एक छात्र ने बताया की 2017 बैच के छात्रों को वाहन रखने और बहार आने जाने की अनुमति थी |
[banner id="981"]