(www.hapurhulchul.com) हापुड़ बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव भोपाल सिंह शिशौदिया का भांजा आकाश तोमर बृहस्पतिवार से लापता है | जिसकी पिलखुवा कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि उनका पुत्र आकाश तोमर विधि स्नातक है |
https://hapurhulchul.com/?p=15577
बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह (On Thursday morning at 9:30 he)
और वह पिछले दो वर्ष से बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव अधिवक्ता भोपाल सिंह शिशौदिया के पास कार्य कर रहा था बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े नौ बजे वह हापु़ड़ कचहरी जाने के लिए कहकर घर से निकला लेकिन वह कचहरी नहीं पहुंचा और उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रह है |
बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव (Former Secretary of Bar Association)
जिसकी उनके द्वारा काफी तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव भोपाल सिंह शिशौदिया ने कहा कि मामले की रिपोर्ट दर्ज हो गई और पुलिस द्वारा लापता आकाश को खोजने के प्रयास किए जा रहे है |
[banner id="981"]