(www.hapurhulchul.com) धौलाना | थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में मस्जिद से नमाज अदा कर घर लौट रहे पिता-पुत्र समेत चार लोगों पर आरोपियों ने जानलेवा हमला कर दिया | पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है |
तीन मार्च की शाम (evening of March 3)
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि गांव निवासी जमील के घर के बाहर पड़ोसी अक्सर कूड़ा डालते आ रहे हैं इसी बात को लेकर अक्सर दोनों पक्षों में विवाद रहता था | तीन मार्च की शाम जमील, बिलाल, नासिर, वारिस, आरिफ, मोहम्मद अली, मुशाहिद अली, इस्लामुद्दीन मस्जिद से नमाज अदा कर घर लौट रहे थे |
पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर (The victim accused the accused)
इसी बीच आरोपी पक्ष से प्यार, रियाज, गुलबहार, फिरोज, फरमान, जमशेद, शाहनवाज, इनाम, शोएब, हारुन, रागिब व छोटे ने लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया | इस दौरान कई लोग घायल हो गए घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया | पीड़ित पक्ष ने आरोपियों पर घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया है पुलिस कार्यवाही की जांच कर रही है |
[banner id="981"]