फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी वहीं ना देने पर जान से मारने की धमकी दी
The caller demanded extortion of Rs 60 lakh from him and threatened to kill him if he did not pay.
सिंभावली | सराफा व्यापारी ने गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति और उसके भाई पर फोन करके 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है रेलवे रोड के सामने निवासी परवीन कुमार वर्मा द्वारा दी गई तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके फोन पर मूलरूप से बक्सर गांव निवासी एक व्यक्ति का फोन आया |
https://hapurhulchul.com/?p=13540
परवीन का कहना है कि (Parveen says that)
फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगी वहीं न देने पर जान से मारने की धमकी दी है परवीन का कहना है कि इसके बाद आरोपी के भाई ने भी उसकी दुकान के बाहर आकर गाली गलौज और अभद्रता की थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1