हाईवे-9 पर जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने रोड़ी से भरा कैंटर पलटा और लगा घन्टो तक जाम
A canter filled with road overturned in front of GS Medical College and Hospital on Highway-9 and there was a jam for hours.
पिलखुवा | हाईवे-9 पर जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने रोड़ी से भरा कैंटर पलट गया जिसके कारण करीब ढ़ाई घंटे तक यातायात बाधित रहा पुलिस और एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एप्को चेतक के कर्मियों ने कैंटर को हटवाया और हाईवे पर फैली रोड़ी को साफ कराकर यातायात व्यवस्था को बहार कराया |
https://hapurhulchul.com/?p=13540
चालक कैंटर को मौके पर (driver canter on the spot)
सोमवार करीब 11 बजे गाजियाबाद की तरफ से हापुड़ जा रहा कैंटर डिवाइडर से टकरा गया टायर फटने के कारण कैंटर हाईवे पर पलट गया घटना के बाद चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया कैंटर में भरी रोड़ी हाईवे पर करीब पांच सौ मीटर तक फैल गई गाजियाबाद की तरफ से आने वाली साइड में छिजारसी टोल प्लाजा तक वाहनों की लाइन लग गई |
जिसके बाद पुलिस ने (After which the police
पुलिस ने छिजारसी चौकी के पास बैरियर लगाकर वाहनों को एलिवेटेड के नीचे से भेजना शुरू किया वाहनों की अधिकता और चालकों द्वारा गलत दिशा से वाहन निकालने के चक्कर में एलिवेटेड के दोनों तरफ भी जाम लग गया जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके जाम में फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकाला |
अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि (Akhilesh Kumar Tripathi says that)
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है, टॉयर फटने से कैंटर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया है, जिसके कारण कैंटर में भरी रोड़ी हाईवे पर फैल गई चालक का पता लगाया जा रहा है अभी तक इस बात किसी के द्वारा थाने पर तहरीर नहीं दी गई है |
रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण (Due to Sunday being a weekly holiday)
जाम में कई पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी के अलावा एंबुलेंस भी फंस गई रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण नोएडा एवं गाजियाबाद में रहने वाले अधिकारी सोमवार को ऑफिस जाने को निकले होंगे तो वह भी जाम में फ़स् गये | एप्को चेतक कंपनी के इंजीनियर प्रिंस कुमार ने बताया कि कैंटर की टक्कर से हाईवे पर लगे एंटी क्लीनर और स्ट्रीट लाइट का खंभा और दो लाइट क्षतिग्रस्त हो गईं जिनकी अनुमानित लागत करीब 70 से 90 हजार है एंटी क्लीनर सामने से पड़ने वाली लाइट को रोकने का कार्य करता है |