(www.hapurhulchul.com) थाना अरनियां क्षेत्र के ऊंचागांव में मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से गांव में दहशत फैल गई | मकान की दीवारों में दरार आने के साथ बिजली के उपकरण भी फुंके | पीड़ित ने प्रशासन से शिकायत की है अचानक मौसम खराब हो गया तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू होने के साथ आसमान में बिजली गरजने लगी गांव ऊंचागांव निवासी रामकुमार शर्मा के मकान पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी |
https://hapurhulchul.com/?p=18926
पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की (The victim complained to the administrative authorities)
परिवार के साथ गांव के लोग भी डर गए बिजली गिरने से जहां मकान की दीवारों में दरार आ गई, वहीं मकान में लगे बिजली के उपकरण भी फुंक गए | ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर की वायरल | पीड़ित ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की है | वहीं, घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है |
[banner id="981"]