(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | सिकंदराबाद में तीन कुख्यातों को 6 माह के लिए किया ज़िला बदर | समाज विरोधी क्रियाकलापों व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने पर हुई कार्रवाई | कुख्यात जुल्फिकार, फज्जर व दिलशाद को 6 माह के लिए किया गया सीमा से निष्कासित | पर्याप्त सबूतों के आधार पर एडीएम प्रशासन के आदेश पर हुई कार्रवाई | कुख्यातों से आतंकित थे ग्रामीण, पुलिस ने मुनादी करके मकान पर चस्पा किया नोटिस | तीनों सगे भाई हैं गांव लाडलावास निवासी आरोपी, सिकंदराबाद पुलिस ने की कार्रवाई |
https://hapurhulchul.com/?p=18934
[banner id="981"]