(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के विभिन्न मार्गों पर बढ़ रहे सड़क हादसों पर सड़क सुरक्षा समिति ने चिंता व्यक्त की है | जिसमे कहा गया है कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए समिति ने एक बैठक में सभी सम्भव व आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया गया |
डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि (DM Prerna Sharma said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विभागीय अधिकारी काम करें | उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा एक्सिडेंट ओवर स्पीड के कारण होते है, इसलिए ओवरस्पीड वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही करें | डीएम के प्रतिनिधियों को एनएच-09 पर स्पीड कैमरा लगाने के निर्देश दिए |
https://hapurhulchul.com/?p=18944
ब्लैक स्पॉट के संबंध में कहा कि (Regarding black spot said that)
उन्होंने ब्लैक स्पॉट के संबंध में कहा कि एनएचएआई और पीडब्लूडी के अधिकारी ब्लैक स्पॉट का पुनः निरीक्षण करें, जो खाभी पाई जाती है, यातायात निरीक्षक ने ब्लैक स्पॉट के संबंध में पूराने हापुड़ गढ़ हाईवे पर सुधार का सुझाव दिया | इसपर डीएम ने इस हाईवे पर जितने भी कट है, उनका लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए | एएसपी विनीत एआरटीओ प्रवर्तन छवि सिंह, पीटीओ आशुतोष कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी नरेश कुमार, सीओ यातायात जितेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे |