(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | मेरठ रोड स्थित सर्किट हाउस पर सांसद अरुण गोविल ने की उद्योगपतियों व्यापारियों, अधिकारियों व कार्यकर्ताओं से की बातचीत, समस्याओं का जल्द से जल्द होगा समाधान | मेरठ रोड स्थित सर्किट हाउस पर आज मेरठ हापुड़ लोकसभा के सांसद अरुण गोविल ने उद्योगपतियों के साथ बैठक की जिसमें हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गोड भी उपस्थित रहे |
https://hapurhulchul.com/?p=18939
सांसद अरुण गोविल ने कहां की (MP Arun Govil said)
उद्योगपतियों ने अपनी जल भराव की और सड़के जर्जर हालत में होना वह जल निकासी की समस्या बताई सांसद अरुण गोविल ने कहां की व्यापारियों की समस्याएं बहुत ही जटिल समस्याएं हैं और इसका त्वरित समाधान होना चाहिए एचपीडीए उपाध्यक्ष ने ये भरोसा दिलाया कि जो भी समस्या उद्योगपति आ रही है वह जल्द से जल्द उसका निराकरण किया जाएगा |
अरुण गोविल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें (Arun Govil held a meeting with the workers in which)
इसके उपरांत सांसद अरुण गोविल ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्या रखी तथा प्रमुख रूप से जो नया हाईवे अब बना है उसमें दो कट धनोरा और ददायरा को लेकर अधिकारियों को तुरंत दिशा निर्देश दिए गए अधिकारियों ने सांसद अरुण गोविल को यह विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द दोनों कटों की कार्यवाही पूरी कर, प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी |जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि सांसद अरुण गोविल लगातार जनता व कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच रहे हैं तथा उनके समस्याओं का समाधान कर रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी की सदस्यता प्रारंभ हो चुकी है अधिक से अधिक कार्यकर्ता है |
इस अवसर पर उपस्थित रहे (be present on this occasion)
पार्टी के सदस्य बनाएं वह घर जाकर मिले विधायक विजयपाल आरती ने कहा कि अब तक लगभग भारतीय जनता पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ता बनाए जा चुके हैं और जल्द ही यह आंकड़ा पूरे देश भर में 5 करोड़ को भी पार कर जाएगा इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, प्रफुल्ल सारस्वत पुनीत गोयल, मोहन, शायमेंद् त्यागी, जगदीश प्रधान, योगेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा, पवन गर्ग, दिनेश त्यागी, जिनेंद्र चौधरी, विनोद गुप्ता, अशोक, बबली, मनोज बाल्मीकि, योगेंद्र चौधरी, मुनेश त्यागी, राकेश त्यागी, सभासद रुद्राक्ष त्यागी, आई आई ए से उद्योगपति राजेंद्र गुप्ता, नीरज अग्रवाल, सोनू चुग, धीरज चुग, पवन शर्मा, अमन गुप्ता, बिजेंद्र पंसारी व अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे |