(www.hapurhulchul.com) हापुड़ सिंभावली थाना क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है | जहां छत से गिरकर दिव्यांग होने जैसी स्थिति पर पत्नी को मायके छोड़कर पति ने दूसरी शादी रचा ली है | जिसके बाद पीड़िता महिला थाने पहुंची और थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है |
महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि (The woman has filed a case in the police station alleging that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित गांव भोवापुर की रहने वाली महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि नोएडा सेक्टर-113 के रहने वाले युवक से करीब 8 साल पहले महिला के परिजनों ने महिला की हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी | शादी के कुछ समय बाद आपसी झगड़े के चलते महिला अपने पति संग मायके आई थी | महिला अपने मायके में किसी कारण छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई और दिव्यांग जैसी स्थिति हो गई |
सिंभावली इंस्पेक्टर विनोद पांडे ने बताया कि (Simbhawali Inspector Vinod Pandey said that)
पीड़ित महिला का आरोप है कि पति घायल पत्नी और बेटी को छोड़कर छोड़ कर चला गया और इलाज भी नहीं कराया | पिछले करीब पांच वर्षों से महिला पिता के घर रहकर इलाज करा रही है | अब पीड़िता ने ससुराल जाकर बातचीत की तो पति, जेठ, ससुर ने मारपीट कर वहां से भगा दिया | सिंभावली इंस्पेक्टर विनोद पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति हरेंद्र, जेठ धर्मेंद्र, जिते और ससुर जीतू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |
[banner id="981"]