फर्जी नबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहे दो लुटेरो को किया गिरफ्तार
Two robbers who were riding a bike with fake number plates were arrested.
सिंभावली | पुलिस ने गश्त के दौरान फर्जी नबर प्लेट लगाकर बाइक चला रहे दो लुटेरो को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी समेत दस्तावेज और चोरी का मोबाइल, बाइक, चाकू बरामद किए है |
सोमवार को पुलिस क्षेत्र में (in the police area on Monday)
थानाध्यक्ष धर्मेंंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी बीच गांव टोडरपुर तिराहे पर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे |
एसओ ने बताया कि (SO told that)
घेराबंदी कर पुलिस ने दोनो को पकड़ लिया एसओ ने बताया कि जांच में बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मिली सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि चार दिन पहले उन्होंने गांव माधापुर के निकट पवन त्यागी से 26 सौ रुपये, मोबाइल समेत दस्तावेज लूटे थे |
जिन्होंने बताया कि (who told that)
आरोपियों ने अपने नाम ओमदत्त और अवधेश निवासी गांव काकाठेर थाना गजरौला जनपद अमरोहा बताया | जिन्होंने बताया कि फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक को वह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी नकदी में से 1700 रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल, दो चाकू भी बरामद किए हैं |