सड़क पर धान लादने पर 6 ट्रकों का चालान किया
Challan issued to 6 trucks for loading paddy on the road
धान मंडी में सड़कों पर धान लादने की वजह से लगने वाले जाम पर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया।
सड़क पर ट्रक खड़ा करने के साथ धान लादते हुए 6 ट्रकों पर चालानी कार्रवाई की गई।
जवाहर गंज मंडी मेरठ हापुड़ और बुलन्दशहर रोड़ के अलाचा रेलवे रोड पर धान की खरीद करने पर ट्रकों में धान लादने पर अक्सर रोजाना जाम जैसे हालात होते है तो स्कूल की बसे जाम में फसती है।
हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा के मेला स्थल से वापस लौटने पर एसडीएम अंकत कुमार वर्मा, सीओ आशुतोष शिवम, कोतवाल सोमवीर सिंह ने टीम के साथ सड़क पर धान लादने के आरोप में कार्रवाई की गई।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि 6 ट्रको पर चलानी कार्रवाई की गई है।
[banner id="981"]