पुलिस ने ओयो होटल के रजिस्टर खंगाले
Police searched the registers of Oyo Hotel
हापुड़ कोतवाली पुलिस बल मंगलवार को मोदीनगर रोड पर स्थित ओयो होटल पर पहुंचा और छापामार कार्रवाई की।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान होटल में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रजिस्टर खंगाला और होटल संचालक से सराय एक्ट व अन्य दस्तावेज मांगे।
होटल का संचालक नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस ने होटल को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए थोड़ा समय भी संचालक को दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई से होटल के संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
[banner id="981"]