भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) ने पिलखुआ बिजली घर का घेराव किया
Bhartiya Kisan Union (Sangharsh) laid siege to Pilkhua power house
भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिव कुमार राणा जी के नेतृत्व में किसानों की बिजली की समस्याओं को लेकर सेकड़ो किसानो के साथ आज पिलखुआ बिजली घर का घेराव किया भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) के कार्यकर्ता को देख कर बिजली विभाग के अधिकारियो के हाथ पाव फूल गए किसान यूनियन के नेताओ को अधिकारियों द्वारा सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया इस मौके पर पश्चिम के अध्यक्ष मनोज सिंह तोमर ने कहा की भारतीय किसान यूनियन (संघर्ष) किसानो के समस्या को लेकर बहुत गंभीर हे किसानों की समस्याओं के साथ कोई समझौता नहीं किया जायगा चाहे हमें किसानो के लिए कितनी भी लम्बी लड़ाई लड़नी पड़े अगर जल्दी हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो बड़े अधिकारयों
का घेराब करेंगे आज इस मीटिंग में अबरार अंसारी जी ताहिर जी अशोक सिंह जी बिजेंदर सिंह जी जगमोहन जी राजेश जी बुधपाल जी आदि लोग मौजूद रहे