*बुलंदशहर* से जावेद खान की रिपोर्ट
प्रधानमंत्री मोदी के नाम का दुनिया मानती है लोहा, 9 सालों में देश में हुए हैं रिकॉर्ड तोड़ विकास- भाजपा सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज़
बुलंदशहर आज मोदी सरकार के 9साल पूरे होने पर सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार की 9साल की उपलब्धियां बताई विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि आज दुनिया भारत को मोदी के देश के नाम से पहचानती हैं
यूपी में भष्टाचार पर सिकन्दाबाद विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने बताया कि सपा बसपा विचारधारा के अधिकारी सरकार के प्रयासों को पलीता लगा रहे गाजियाबाद में बुलंदशहर सदर विधायक से रिश्वत मांगने पर भी बोले सिकंदराबाद
विधायक कहा कि कुछ अधिकारी सीएम की हिदायतों के बाद भी अपना रवैया नहीं बदल रहे विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूरी ईमानदारी से 9 साल के रिकॉर्ड तोड विकास कार्य किया
[banner id="981"]