*बुलंदशहर* से जावेद खान की रिपोर्ट
विधायक ने भंडार ग्रह पर मारा छापा, गंदगी के साथ मिली के मिली कई खामियां
MLA raided Bhandar Graha,
found many flaws mixed with
filth
बुलंदशहर के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया मौजूद उत्तर प्रदेश राज्य भंडार गृह पर सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने निरीक्षण किया तो पाया गया कि स्टॉक में भी कमी है और गंदगी के ढेर पर गरीबों का अनाज पड़ा हुआ है जिसमें कंकड़ मिट्टी गुटके खा खा कर लेवर ने गंदगी कर राखी है।
भले ही भाजपा सरकार गरीबों तक मुफ्त राशन और पूरा राशन देने का दावा कर रही हो लेकिन सरकार के दावे को पलीता लगा रहे सरकार के ही अधिकारी।आज सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित भंडारण ग्रह का निरीक्षण किया तो निरीक्षण के
दौरान ना तो वहां के अधिकारी रजिस्टर में पूरी एंट्री दिखा पाए और कई महीने होने के बाद भी रजिस्टर पूरे नहीं पाए गए और चावलों में मिट्टी कंकड़ पूरा का पूरा गंदगी भरा पाया जिसमें लेवर में गुटके खा खा कर पीक मार रखे हैं अब अगर आम इंसान उन्हें देख ले तो ना गेहूं खा पाएगा और ना चावल खा पाएगा विधायक ने अधिकारियों पर लगाया
मिलीभगत कर खाद्य सामग्री चोरी करने का आरोप।अब देखना यह होगा कि सरकार की तरफ से इन अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है। यहां तक कि सरकार के ही विधायक के द्वारा कई घंटे छापामार कार्रवाई में गोदाम के अधिकारी ना तो स्टॉक बता सके और ना ही रजिस्टर मेंटेन क्यों नहीं हुआ वह बता सके यहां तक की सभी अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं। गरीबों के पेट पर डाका डाल रहे
अधिकारियों पर आखिर कब लगाम केजी यह अब देखने वाली बात होगी। विधायक के काफी फटकार लगाने के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रंगी। वह कुछ बता सकें सिर्फ चुप्पी साधे हुए रहे। गोदाम से उठकर राशन वितरण होने के लिए जनपद के हर गांव में जाता है जहां पर गांव गांव में राशन डीलर वितरण करते हैं तो वह ही गरीबों को राशन तोल में कम देते हैं। वहीं विधायक लक्ष्मी राज सिंह का कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ शासन स्तर से सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।
[banner id="981"]