
68.86 लाख रुपये के गबन में आफिलियन फाइनेंस कंपनी के 13 कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज
हापुड़ जनपद के बाबूगढ़ क्षेत्र स्थित आफिलियन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बड़े वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। कंपनी के बिजनेस हेड समेत 13 कर्मचारियों पर 68.86 लाख रुपये के गबन का आरोप है। सभी आरोपी कंपनी के विभिन्न ब्रांचों – बाबूगढ़, गढ़मुक्तेश्वर और मोदीनगर – में कार्यरत थे और कलेक्शन की गई रकम को कंपनी के खातों में जमा करने के बजाय निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।
गौरज पाल सिंह, जो मुरादाबाद शाखा से स्थानांतरित होकर बाबूगढ़ शाखा में बिजनेस हेड बने, ने इस घोटाले का खुलासा किया। जांच में सामने आया कि पूर्व बिजनेस हेड संजय माथुर ने रिकवरी की गई रकम अपनी पत्नी रेखा माथुर और बेटे आयुष माथुर के खातों में जमा करवाई। इसके अलावा अन्य कर्मचारी भी पैसे अपने व परिचितों के खातों में ट्रांसफर करते रहे।
गबन का यह खेल अप्रैल 2024 से दिसंबर 2024 तक चला और कर्मचारियों ने इस्तीफा देकर कंपनी को धोखे में रखा। पुलिस ने गौरज पाल सिंह की तहरीर पर संजय माथुर सहित 13 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।