
हापुड़-खेत में मिला 12 फीट लंबा और 35 किलो वजनी अजगर का रेस्क्यू
हापुड़। जनपद के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक 12 फीट लंबा और करीब 35 किलो वजनी अजगर खेत में दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे किसान और राहगीर अजगर को देख घबरा गए। मामला नितीश पुत्र कमल सिंह के खेत का है, जहां अजगर को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
समाजसेवी नीतीश, सौरभ और मोनू ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद अजगर को एक सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
गांव के लोगों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की तत्परता की सराहना की। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि वन्यजीवों की उपस्थिति ग्रामीण इलाकों में कितनी सामान्य होती जा रही है और ऐसे में सजगता और जिम्मेदारी के साथ निपटना बेहद जरूरी है।