यूक्रेन की गुहार,…. युद्ध खत्म कराए भारत सरकार
रूस के आक्रामक रवैये का सामना कर रहे यूक्रेन को अब भारत से ही मदद की आस है। खबर है कि G-7 शिखर सम्मेलन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से युद्ध खत्म करने में मदद की अपील की है।
भारतीय प्रधानमंत्री के सामने पीस प्लान भी पेश किया
खबर है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी के सामने कोई भी मांग नहीं रखी और सिर्फ शांति स्थापित रखने में समर्थन की अपील की है। उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के सामने पीस प्लान भी पेश किया है। जेलेंस्की की लगता है कि दुनिया के कई देश सबसे बड़े लोकतंत्र की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। हालांकि, भारत सरकार ने अब इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। फिलहाल, यूक्रेन की तरफ से दिए गए प्रस्ताव पर विचार जारी है।
पीएम मोदी ने जी-7 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन नौवें सत्र में यूक्रेन और रूस युद्ध का जिक्र किया। नौवें सत्र में वैश्विक शांति, स्थिरता एवं समृद्धि के विषय पर चर्चा में रूस यूक्रेन का विषय छाया रहा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति के बयान का हवाला देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हमने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की को सुना। कल मेरी उनसे मुलाकात भी हुई थी। मैं वर्तमान परिस्थिति को राजनीति या अर्थव्यवस्था का मुद्दा नहीं मानता। मेरा मानना है कि यह मानवता का मुद्दा है, मानवीय मूल्यों का मुद्दा है। हमने शुरू से कहा है कि संवाद और कूटनीति ही एकमात्र रास्ता है और इस परिस्थिति के समाधान के लिए, भारत से जो कुछ भी बन पड़ेगा, हम यथासंभव प्रयास करेंगे।’