
वसीम खान की रिपोर्ट
आयरन स्टोर में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा चोर
पिलखुवा। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पिलर नंबर 46 स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल एंड आयरन स्टोर की दुकान मालिक ने एक युवक को दुकान से पाइप चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जबकि पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई है। दुकान के मालिक अनुराग गर्ग ने कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई कि उनकी दुकान से पिछले एक वर्ष से पाइप और सैनेट्री सामान चोरी हो रहा था।
दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर पता चला कि दत्तैडी के अमित और मनीष नाम के दो युवकों ने 24, 27 जनवरी और 10 फरवरी को दुकान के पिछले गेट से अंदर घुसकर पाइप और अन्य सामान चुराया था। दोनों युवक पहले दुकान में कामगार का कार्य करते थे, लेकिन उनकी गलत हरकतों के कारण उन्हें हटा दिया गया था। 13 फरवरी की रात अनुराग गर्ग और उनके पिता डा. देवेंद्र कुमार गर्ग ने अमित को दुकान से 15 पाइप चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
उसके कब्जे से 10 फुट लंबे 10 पाइप और पांच टंकी फिटिंग के पाइप बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि अमित और उसके भाई मनीष ने मिलकर पिछले काफी समय से दुकान से लाखों रु के पाइप और अन्य सामान चुराया है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह ने बताया कि आरोपी अमित को रंगे हाथ पकड़ा गया है जबकि, दूसरे आरोपी मनीष की तलाश की जा रही है।
[banner id="981"]