
स्वर्गवासी पुलकित तेवतिया (वर्ल्ड चैंपियन) की स्मृति में 48 वी स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का शुभ आरम्भ सांसद राजकुमार सागवान ने फीता काटकर किया
स्वर्गवासी पुलकित तेवतिया (वर्ल्ड चैंपियन) की स्मृति में 48 वी जूनियर बालक जोन बी ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का शुभ आरम्भ चौहान गार्डन दतेड़ी पिलखुवा में किया गया।
इस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि बागपत लोकसभा के सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान , योगेंद्र राठी स्पेस हॉस्पिटल परी चौक ग्रेटर नोएडा और जितने भी सदस्य आए उनका पगड़ी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस कबड्डी चैंपियनशिप में जॉन बी के कुल 12 जिला की टीम ने हिसा लिया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले 1 महीने से पुनीत तेवतिया, मनोज तेवतिया, पंकज राठी,मनोज सिंह तोमर ,विशाल शर्मा महेश प्रजापति ,मुकेश तोमर. अर्जुन तेवतिया और मनप्रीत खेरा पिछले एक महीने से कार्यरत थे
स्पेस हॉस्पिटल के तरफ से निशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया।