स्वर्गवासी पुलकित तेवतिया (वर्ल्ड चैंपियन) की स्मृति में 48 वी जूनियर बालक जोन बी ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन पिलखुवा में किया गया।
In memory of late Pulkit Tewatia
(World Champion) 48th जूनियर
Boys Zone B Open State कबड्डी
Championship was organized अति
Pilkhuwa.
स्वर्गवासी पुलकित तेवतिया (वर्ल्ड चैंपियन) की स्मृति में 48 वी जूनियर बालक जोन बी ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप का शुभ आरम्भ चौहान गार्डन दतेड़ी पिलखुवाबागपत के सांसद राजकुमार सागवान ने किया
इस कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि बागपत लोकसभा के सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान , योगेंद्र राठी स्पेस हॉस्पिटल परी चौक ग्रेटर नोएडा और जितने भी सदस्य आए उनका पगड़ी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस कबड्डी चैंपियनशिप में जॉन बी के कुल 12 जिला की टीम ने हिसा लिया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले 1 महीने से पुनीत तेवतिया, मनोज तेवतिया, पंकज राठी,मनोज सिंह तोमर ,विशाल शर्मा महेश प्रजापति ,मुकेश तोमर. अर्जुन तेवतिया और मनप्रीत खेरा पिछले एक महीने से कार्यक्रम शामिल रहें
स्पेस हॉस्पिटल के तरफ से निशुल्क मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया।
माननीय राजकुमार सांगवान सांसद ने कहा
माननीय राजकुमार सांगवान सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी ने अपनी पूरी सांसद निधि खेल और खिलाड़ी की उन्नति के लिए देने की घोषणा की है
उनकी प्राथमिकता खेल और खिलाड़ी है स्पेस हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के डायरेक्टर योगेंद्र राठी ने घोषणा की है कि अगर खेल में किसी भी वित्तीय कोष की जरूरत पड़ती है तो मैं हमेशा पिलखुवा के खिलाड़ियों के लिए तत्पर हू
[banner id="981"]