(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | जनपद हापुड़ में बुधवार को पितृ विसर्जन अमावस्या स्नान के चलते मंगलवार रात 12 बजे से दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा | जानते है कि किन किन वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से गुजारा जाएगा |
https://hapurhulchul.com/?p=19900
रिपोर्ट के मुताबित श्रद्धालुओं के वाहनों को (According to reports, vehicles of devotees)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, बुधवार को पितृ पक्ष की अमावस्या मनाई जाएगी | पितृ अमावस्या पर लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर गंगानगर ब्रजघाट में गंगा स्नान कर पितरों का तर्पण करेंगे | श्रद्धालुओं के वाहनों को आने-जाने में जाम का सामना न करना पड़े | इसके लिए मंगलवार की रात 12 बजे से बुधवार की रात तक हाईवे पर भारी वाहनों का रूट डायवर्जन रहेगा | हाईवे पर ट्रक, कैंटर, डीसीएम समेत भारी एवं हल्के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा | हालांकि रोडवेज बस, कार और छोटे वाहन हाईवे से ही गुजरेंगे |
यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार ने बताया कि (Traffic inspector Upadesh Kumar said that)
यातायात निरीक्षक उपदेश कुमार ने बताया कि पितृ अमावस्या पर होने वाले स्नान को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है | स्नान के दौरान दिल्ली-लखनऊ हाईवे-9 पर होने वाले रूट डायवर्जन को लेकर उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन कर अमरोहा पुलिस से वार्ता कर रणनीति बनाई जा रही है |