रोटरी क्लब हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह हर्षोल्लाह से संपन्न
आज दिनांक 21.7.2024 को हापुड़ रोटरी क्लब का अधिष्ठापन समारोह हितकारी पैलेस में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंकित त्यागी को निर्वात अरमान अध्यक्ष डॉ संजीव वशिष्ट के द्वारा रोटरी क्लब का कॉलर पहनकर अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कराया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन वह पूर्व डी जी सी क्राइम कृष्णकांत गुप्ता ने किया रोटरी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि रोटरी व्यवसाईयों की उच्च व्यापारियों की एक अति संवैधानिक संस्था के रूप में रोटरी क्लब कार्य करता है अपनी इसी प्रतिष्ठा की बदौलत दुनिया के विभिन्न व्यावसायिक रोटरी क्लब की सदस्यता ग्रहण की हुई है तथा समाज सेवा में कार्यरत है वरिष्ठ रोटेरियन व पूर्व अध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि विश्व की सामाजिक सेवा में अग्रणी रोटरी इंटरनेशनल करीब 200 देश से अधिक अग्रीन संस्था है लगभग 13 लाख रोटेरियन 32000 क्लबो के माध्यम से रोटरी इंटरनेशनल से जुड़े हुए हैं इतनी वर्तमान अध्यक्ष डॉ संजीव वशिष्ट ने बताया कि 23 फरवरी 1905 को पॉल हैरिस जोकि पैसे से वकील थे अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर अमेरिका के शिकागो में रोटरी इंटरनेशनल की स्थापना की
नवनीत अध्यक्ष अंकित त्यागी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सोपी गई है उसे सभी रोटेरियन के साथ मिलकर निभाएंगे तथा संस्था को आगे ले जाने का कार्य करेंगे स्वास्थ्य परीक्षण ब्लड डोनेशन कैंप वृक्षारोपण विकलांग इससे गरीब बच्चों की शिक्षा व्यवस्था व गरीब है विधवा महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण रोटरी सिलाई स्कूल की तरफ से निशुल्क दिया जाएगा जिससे वह अपनी आजीविका चला सकेल सचिव के रूप में राजीव चौधरी ने अपना पदभार ग्रहण किया
इस अवसर पर सीनियर रोटेरियन संजय सिंघल हेमराज त्यागी संजय त्यागी सचिन चौधरी सतीश चौधरी संदीप चौधरी दिनेश त्यागी लोकेश अग्रवाल छावनी वाले डॉक्टर कौसर इक़बाल मुस्लिम कुरैशी विकास गर्ग सुयश वशिष्ठ चिराग त्यागी लाल रामकिशन कली वाले आदि सभी रोटेरियन इस अवसर पर उपस्थित रहे