आनंदा डेयरी ग्रुप के चेयरमेन डा. राधेश्याम दीक्षित ने किसानों को पशुपालन के दिए टिप्स।
Ananda Dairy Group Chairman
Dr. Radheshyam Dixit gave tips
to farmers on animal husbandry.
किसानों की रोजाना आय बढ़ाने और रोजगार मुहैया कराने किसान रोजगार सम्मेलन का शुभारंभ दीप जलाकर किया। आनंदा डेयरी ने किसानों को स्वावलंबी बनाकर उन्हें रोजगार चलाने का प्रशिक्षण दिया किसानों ने सम्मेलन में भाग लेते हुए दूध उत्पादन के गुर सीखे और चेयरमेन डॉक्टर राधेश्याम दीक्षित ने सभी किसानों को अपनी गौशाला का भ्रमण कराया और गोपालन के बारे में बताया। और किसानों से कहा कि अच्छी नस्ल के दुधारू पशु खरीदने के लिए आनंदा बैंकों से लोन उपलब्ध करा रहीं है। आनंदा का प्रोडक्ट 25 विदेश में जाता है जो प्रोडक्ट की पूर्ण गुणवत्ता जांच करने के पश्चात विदेश जाता है ।आनंदा सिर्फ गुणवत्ता पर विश्वास करता है और क्षेत्र में पहली बार गाय के दूध से पनीर आनंदा बना रहा है जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है । गोष्ठी में सभी किसान और आनंदा स्टाफ सम्मिलित रहे।
[banner id="981"]