(www.hapurhulchul.com) मेरठ | मेरठ में गंगा नहर के मध्य बने पुल पर चल रहे मरम्मत के कार्य के चलते पुलिस ने भारी और हल्के वाहनों का रूट डाइवर्जन किया हुआ है | ऐसे में वाहन चालकों को दो किलोमीटर का सफर पूरा करने में 60 मिनट से अधिक का समय लग रहा है | नहर पार करने वाले पुल पर भारी वाहनों के आमने सामने से गुजरने के कारण भारी जाम लग रहा है | जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है |
https://hapurhulchul.com/?p=16816
इस पुल से गुजरकर आने जाने वाले (people passing through this bridge)
दौताई गांव के पास गंगा नहर के बीच बने पुल की मरम्मत का काम चलते हुए पांच दिन बीत चुके है | इस पुल से गुजरकर आने जाने वाले सभी वाहनों का रूट डायवर्ट किया हुआ है | जिसके चलते झड़िना मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहनों को रात में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
जिससे एक समय पर केवल (so that at a time only)
रात के आठ बजे से लेकर बारह बजे तक इस मार्ग पर हल्के और भारी वाहनों का आवागमन अत्यधिक होने से भारी जाम लगा रहता है | इसका सबसे बड़ा कारण यह है की नहर को पार करने वाला पुल काफी ज्यादा छोटा है , जिससे एक समय पर केवल एक ही वाहन गुजर सकता है | अधिक वाहन होने पर लंबी कतार लग जाती है जिसके कारण वाहन चालकों का दो किलोमीटर का सफर भी एक घंटे में पूरा हो रहा है | सीओ आशुतोष शिवम ने बताया की भारी वाहनों की आवाजाही से जाम की स्थिति बन जाती है नहर को पार करने के लिए पुल काफी संकरा है इसलिए दोनो तरफ पुलिसकर्मी तैनात किए गए है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]