(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने विशाल मानव श्रृंखला एवं बाइक रैली का आकाश में गुब्बारे उड़ाकर किया शुभारंभ | कालाआम चौराहे पर ही जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने मतदाता हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर कर मतदाता हस्ताक्षर अभियान का भी किया शुभारंभ |
https://hapurhulchul.com/?p=16129
इस अवसर पर विशाल मानव श्रृंखला में (On this occasion, in a huge human chain)
बाइक रैली मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कालाआम चौराहे से शुरू होकर अंसारी रोड, अम्बर सिनेमा, डिप्टीगंज मोती बाग, भूड़ चौराहा, ताजपुर होते हुए कालाआम चौराहे पर समापन हुआ | इस अवसर पर विशाल मानव श्रृंखला में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने हेतु बड़ी संख्या में भाग लिया |
[banner id="981"]