सांसद वीके सिंह ने हरवाया था मुझे चुनाव : लज्जारानी
हापुड़। भारतीय जनता पार्टी में टिकटों के बंटवारे में नाराजगी और आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आने लगी है। बुधवार को पिलखुवा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विभू बंसल के कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष व पिलखुवा से पालिकाध्यक्ष की भाजपा प्रत्याशी रहीं लज्जारानी गर्ग ने खुले मंच से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह के खिलाफ बयान देकर चौंका दिया।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि पिछले चुनाव में सांसद वीके सिंह ने अधिकारियों को फोन करके उन्हें चुनाव हरवा दिया था। ऐसे में चुनाव • लड़ें तो अपने दम पर लड़ें। उनके कारण ही वर्ष 2017 में पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव में वह हार गई थीं।
में मोदीनगर रोड पर पिलखुवा में भाजपा प्रत्याशी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के कार्यालय के उद्घाटन के विभू बंसल के चुनाव दौरान दिया था बयान
कार्यालय का उद्घाटन था। उसी दौरान भाजपा नेता को बोलने के लिए माइक दिया गया। लज्जारानी गर्ग ने कहा कि वह वर्ष 2017 में भाजपा से चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रही थीं। उस दौरान सांसद वीके सिंह ने अधिकारियों को फोन करके मुझे चुनाव हरवाया था। इस बात को पूरा शहर जानता है और बाद में सांसद व उनके परिवार ने मुझसे माफी मांगी थी। सारा शहर जानता है कि क्या हुआ था, मैंने यह बयान इसलिए दिया था कि आपसी गुटबाजी के चक्कर में प्रशासन पर दबाव न बन जाए। उन्होंने सांसद पर तंज कसते हुए कहा कि मेहरबानी करके दोबारा किसी प्रत्याशी के साथ ऐसा न करें। इस बयान के बाद पार्टी के अंदर भूचाल मचा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने दम पर चुनाव लड़ने की नसीहत दी और कहा कि भाजपा प्रत्याशी को पूरे जोर शोर के साथ ‘चुनाव लड़ाया जाएगा।
[banner id="981"]