एसएसवी पीजी कॉलेज की कथित छात्रा ने शिक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए की शिकायत
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज की कथित छात्रा ने शिक्षक पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए महिला आयोग में शिकायत कर दी। आयोग के आदेश पर कॉलेज के प्राचार्य ने आठ सदस्य कमेटी बनाकर, तीन साल का रिकॉर्ड खंगलवाया, लेकिन शिकायतकर्ता के नाम से कोई छात्रा रिकॉर्ड में नहीं मिली। विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के गेट पर ताला जड़ कर जोरदार हंगामा किया।
कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार करीब छह महीने पहले किसी छात्रा ने महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कथित छात्रा ने अपना नाम अनामिका (बदला हुआ नाम) और कक्षा एमए हिंदी लिखी थी। शिकायत में कथित छात्रा ने एक शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए।
महिला आयोग ने इस शिकायत का संज्ञान लेकर कॉलेज प्राचार्य को जांच कराने के आदेश दिए। आयोग से पत्र मिलने के बाद कॉलेज में भूचाल आ गया। निष्पक्ष जांच के लिए आठ सदस्यीय कमेटी बनाई। वर्तमान में कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं में कोई शिकायतकर्ता के नाम वाली छात्रा नहीं मिली। ऐसे में तीन साल पुराना रिकॉर्ड भी खंगलवाया। जिसमें शिकायती पत्र में लिखे नाम वाली कोई छात्रा नहीं मिली।
मामला एबीवीपी कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया तो उन्होंने कॉलेज के गेट पर तालाबंदी कर हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों का आरोप था कि कॉलेज की छात्रा के साथ गलत व्यवहार हुआ है, जिसने परेशान होकर महिला आयोग में शिकायत की है। कार्यकर्ताओं ने बताया कि शिकायत करने वाली छात्रा उनके संपर्क में है, समय आने पर उसे सामने भी लाया जाएगा।
इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कार्यकर्ताओं का हंगामा बढ़ता गया। बाद में प्राचार्य ने मौके पर पहुंचकर, छात्रों को समझाया कि जांच कमेटी गठित कर दी है, तीन दिन के अंदर जांच पूरी हो जाएगी। अभी तक की जांच में शिकायत करने वाली छात्रा के नाम संबंधी कोई रिकॉर्ड कॉलेज में नहीं मिला है।
वहीं, पुलिस और प्राचार्य कार्यकर्ताओं से बार-बार पीड़ित छात्रा को सामने लाने की बात कहते रहे, कार्यकर्ताओं ने गोपनीयता की बात कही। इस पर पुलिस ने महिला थाने में छात्रा को लेकर आने की बात कही। हालांकि बाद में कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप दिया, साथ ही जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई के लिए दो दिन की चेतावनी दी है।
हंगामा करने वालों में प्रांत मंत्री क्षमा शर्मा, जिला संगठन मंत्री सुमित ठाकुर, जिला संयोजक बिट्टू जाटव, प्रांत संयोजक सौरभ भाटी, कार्तिक गौड, तुषार, करन, देवांश, दुष्यंत, आरती, संजीव कुमार, धर्मेंद्र सिंह, आकाश शर्मा, भुवनेश त्यागी, अनुज वर्मा, प्रियांशु, मोहित, अनुराग, शैंकी, युवराज, अक्षय, रोहन, भव्य, खुशी, अमन, देव आदि मौजूद रहे।
महिला आयोग में दर्ज शिकायत के मामले में आठ सदस्य जांच कमेटी गठित कर दी है। शुरुआती जांच में शिकायती पत्र पर लिखा नाम संबंधी कोई छात्रा नहीं मिली है, तीन साल का रिकॉर्ड भी खंगाला गया है। जल्द ही जांच रिपोर्ट महिला आयोग को प्रेषित कर दी जाएगी।