
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | गांव गालंद में दस दिन पहले डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने के विरोध पर हुए पथराव में पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था बृहस्पतिवार को गालंद के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय का घेराव कर मुकदमों को वापस लेने और डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को उसी स्थान पर लगाने की मांग की |
https://hapurhulchul.com/?p=14621
स्थित सामुदायिक भवन में ग्रामीणों ने (The villagers in the community building located)
गांव गालंद स्थित सामुदायिक भवन में ग्रामीणों ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की बिना अनुमति के प्रतिमा स्थापित की थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा की स्थापना रुकवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जबकि दो सरकारी और दो निजी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे |
107 लोगों के खिलाफ (against 107 people)
इसपर पुलिस ने 107 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था जिसमें 39 नामजद और करीब 70 अज्ञात महिलाओं पर मुकदमा दर्ज था मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था इसके विरोध में बसपा जिलाध्यक्ष डॉ.एके कर्दम, सतीश जाटव, गजेन्द्र फौजी के नेतृत्व में ग्रामीण तीन दिन से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है |
काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर (A large number of villagers gathered)
बहस्पतिवार की शाम काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां मुकदमों को वापस लेने और प्रतिमा को पुन: स्थापित करने की मांग को लेकर जोरदार हंगामा किया सूचना पर एडीएम वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार, एसडीएम धौलाना और सीओ समेत तीन थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई हालांकि ग्रामीणों और प्रशासन के बीच कोई समझौता नहीं हुआ |
[banner id="981"]