(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | पिथनपुरा कंदौली में गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर छह लोगों पर हमला कर घायल कर दिया पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है पिथनपुरा कंदोली गांव निवासी धर्मेंद्र यादव ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार सुबह गांव के ही कुछ लोग गाली-गलौज कर रहे थे, जिसका विरोध करने पर आरोपी लाठी-डंडे और हथियारों के साथ मकान में घुस गए और हमला कर दिया |
https://hapurhulchul.com/?p=14625
जिसके बाद आरोपियों ने दोबारा (After which the accused again)
आरोप है कि जब वह सूचना देने थाने पहुंचे, जिसके बाद आरोपियों ने दोबारा घर पर हमला बोल दिया जिसमें राहुल, नीटू, मुकुल, उदल, भीष्म सिंह समेत छह लोग घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा पीड़ित ने नौ नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है |