
Related Stories
May 22, 2025
मुजफ्फरनगर, 3 मई 2025 — सोलानी नदी के डूंडी घाट पर जल्द ही कंकरीट का रपटा पुल बनने की संभावना है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल की पहल पर लोक निर्माण विभाग ने पुल निर्माण के लिए ₹1.40 करोड़ का प्रारंभिक अनुमान तैयार कर लिया है।
पुल निर्माण की मांग पिछले 49 वर्षों से उठाई जा रही थी। योगेंद्र नगर समेत आसपास के कई गांवों के हजारों लोग नदी पार करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे। साथ ही हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांवड़ियों के लिए भी यह मार्ग अब सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकेगा।
प्रस्ताव तैयार होने के बाद अब जिलाधिकारी से बैठक कर शासन से बजट की स्वीकृति मांगी जाएगी। ग्रामीणों में पुल को लेकर उत्साह और राहत का माहौल है।
गौरतलब है कि इस समस्या को दैनिक जागरण ने 8 मार्च के अंक में ‘सोलानी नदी के डूंडी घाट पर 49 साल से पुल की दरकार’ शीर्षक से प्रमुखता से उठाया था। खबर का असर यह हुआ कि अधिकारियों के साथ खुद जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की व्यथा को गंभीरता से सुना।