
हापुड़ (सू.वि.), 3 मई 2025 — वरिष्ठ कोषाधिकारी पांरूल ने जनपद हापुड़ के समस्त पेंशनरों को सूचित किया है कि जिन पेंशनरों की पेंशन जीवित प्रमाण पत्र समय पर जमा न होने के कारण रोकी गई है, वे शीघ्र निम्न में से किसी भी माध्यम से प्रमाण पत्र जमा करें:
स्वयं कोषागार कार्यालय, हापुड़ में उपस्थित होकर।
अपने संबंधित बैंक प्रबंधक से प्रमाण पत्र सत्यापित कराकर।
जन सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन बायोमेट्रिक (डिजिटल प्रमाण पत्र) जमा करके।
कोषाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जीवित प्रमाण पत्र समय पर जमा न करने की स्थिति में पेंशन भुगतान बाधित हो सकता है। अतः सभी पेंशनर सुनिश्चित करें कि वे शीघ्र अपना प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं ताकि पेंशन का नियमित भुगतान निर्बाध रूप से जारी रह सके।