(www.hapurhulchul.com) निर्माता अमृतलाल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फिल्म आंखें, हॉलीडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इस किंग जैसी फ़िल्में बनाई है बुधवार 13 मार्च को विश्व संवाद केंद्र और मेरठ चलचित्र समिति के माध्यम से पीवीएस मॉल में दिखाई गई फिल्म बस्तर |
फैंस और छत्तीसगढ़ के लोगों को (Fans and people of Chhattisgarh)
निर्देशक सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की आगामी फिल्म “बस्तर- द नक्सल स्टोरी” का फैंस और छत्तीसगढ़ के लोगों को बेसब्री से इंतजार था अब छत्तीसगढ़ के लोगों का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि हाल ही में फिल्म का ट्रेलर होने के साथ ही फिल्म को आज मेरठ के पीवीएस सिनेमा में विश्व संवाद केंद्र एवं मेरठ चलचित्र समिति की तरफ से मीडिया कर्मी एवं सम्मानितव्यक्तियों को फिल्म प्रसारण के दौरान बुलाया गया |
वहीं मूवी को लेकर मीडिया कर्मियों से (While talking to media personnel regarding the movie)
फिल्म में अदा शर्मा का आईपीएस का धाकड़ अंदाज रहा,तो वहीं मूवी को लेकर मीडिया कर्मियों से राय जानी फिल्म उस घटना पर आधारित है जिसे शायद ही कोई जानता होगा इस फिल्म में दिखाया गया हर वह खौफनाक मंजर जो आज की छत्तीसगढ़ के बस्तर में होता है |
बीते साल रिलीज हुई ये फिल्म भारतीय सिनेमा में (This film was released last year in Indian cinema.)
फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ 15 मार्च को रिलीज हो रही है फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा ने इससे पहले फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में साथ काम किया था बीते साल रिलीज हुई ये फिल्म भारतीय सिनेमा में महिला प्रधान फिल्मों में सबसे ज्यादा सफल फिल्म होने का रिकॉर्ड बना चुकी है |
हापुड़ हलचल संवाददाता मुकेश शर्मा से की रिपोर्ट
[banner id="981"]