(www.hapurhulchul.com) रूद्रा इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया कार्यक्रम की शुरूआत कॉलिज के प्राचार्या डॉ पूनम नागर, निदेशक डॉ पवन तोमर व मुख्य कार्यालय से उपस्थित हुई किरण सिद्धू एवम सभी शिक्षिकाओं ने विद्या की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके तथा पुष्पांजलि अर्पित करके की |
https://hapurhulchul.com/?p=14325
शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते कहा कि (Addressing the teachers, he said that)
इस अवसर पर कॉलिज की प्रचार्या डॉ पूनम नागर ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्बोधित करते कहा कि पूरे विश्व में एकमात्र हमारा देश ऐसा है कि हम अपने देश को भी भारत माता कहकर पुकारते है हमारे राष्ट्र में प्राचीन काल से ही मातृशक्ति का सम्मान किया जाता रहा है उन्होंने बताया कि महिला स्वय शक्ति का अवतार है विद्या की शक्ति माँ सरस्वती,अन्न की शक्ति माँ अन्नपूर्णा, पूजा की शक्ति माँ दुर्गा व स्वंय शक्ति की शक्ति माँ काली है |
प्राचार्या डॉ पूनम नागर व निदेशक डॉ पवन तोमर ने (Principal Dr. Poonam Nagar and Director Dr. Pawan Tomar)
माँ ही बच्चे का प्रथम गुरू होती है महिलाओं का सम्मान करना हमारा नैतिक दायित्व है और आज के युग में महिलायें प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति का शिखर छू रही है प्राचार्या डॉ पूनम नागर व निदेशक डॉ पवन तोमर ने कॉलिज की शिक्षिकाओं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया इस अवसर पर कॉलिज के निदेशक डॉ पवन तोमर ने कहा कि हमारे देश में तो वैदिक काल से ही नारियों का सम्मान होता आ रहा है, नारी का प्रथम रूप माँ होता है, माँ ममता का खजाना होती है | माँ का कोई विकल्प नहीं होता माँ का कोई पर्याय नहीं होता महिला बहन के रूप में, पत्नि के रूप में, और बेटी के रूप में भी पूजनीय है कार्यक्रम का कुशल संचालन वाणिज्य विभाग की अध्यापिका अपेक्षा त्यागी ने किया |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
इस मौके पर (on this occasion)
इस मौके पर विकास मोहन, शैंकी त्यागी, अंकित कुमार, हरेन्द्र सिंह, कुमार राणा,अक्षय कुमार, प्रदीप नागर, अतुल त्यागी, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, तहरीज़ चौधरी, मनीष कुमार, कविता रानी, मोनिका शर्मा, रूचि शर्मा, कंचन शुक्ला, अलका गोयल, सोनिका चौधरी, दीशू मोरल,पारुल निमेष, विकी चपराना कुलविंदर कुमार, ज्योति ठाकुर, हिना परवीन, हयात परवीन, अरहम, एवम अन्य सभी अध्यापक अध्यापिका आदि उपस्थित रहे |
[banner id="981"]