(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बृहस्पतिवार को दोनों पालियों में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा हुई दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा में एसएसवी इंटर कालेज में पर्ची के माध्यम से एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ा गया जबकि एक लिपिक मोबाइल फोन के साथ दबोच लिया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है |
https://hapurhulchul.com/?p=14317
हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा (high school social science exam)
बूृहस्पतिवार को हाईस्कूल की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में कराई गई जिसमें पंजीकृत 15923 में से 15367 ने भाग लिया, जबकि 556 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे जबकि इंटरमीडिएट की व्यावसायिक शिक्षा की परीक्षा में 194 में से 188 ने परीक्षा में भाग लिया शाम की पाली में इंटरमीडिएट की रसायन विज्ञान और समाज शास्त्र की परीक्षा में 7833 में से 7427 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और 406 अनुपस्थित रहे परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने बताया कि बोर्ड परीक्षा से पूर्व थोड़ा तनाव था, लेकिन प्रथम परीक्षा शुरू होने के साथ ही यह तनाव दूर हो गया था |
एसएसवी इंटर कॉलेज में एक छात्रा को (To a girl student in SSV Inter College)
परीक्षा के दौरान सचल दस्ते ने एसएसवी इंटर कॉलेज में एक छात्रा को पर्चियों के साथ नकल करते हुए पकड़ लिया जबकि मेरठ रोड स्थित श्री शांति स्वरूप इंटर कॉलेज में लिपिक सौरभ कुमार को मोबाइल के साथ दबोच लिया परीक्षा के दौरान किसी भी कर्मचारी का केंद्र पर मोबाइल ले जाना मना है डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट को पत्र भेजा गया है |