आनंदा डेयरी लिमिटेड ने फ्रोजन पनीर, फ्रोज़न सोया चाप लॉन्च किया
Ananda Dairy Ltd launches frozen paneer, frozen soya chaap
भारत की बहु चर्चित दूग्ध उत्पादन कंपनी आनंदा डेयरी लिमिटेड ने 11th होशिन केनरी महोत्सव के दौरान फ्रोजन पनीर, फ्रोज़न सोया चाप लॉन्च किया जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा आनंदा डेयरी लिमिटेड ने आज लॉच हुए दोनों प्रोडक्टों को ऑटोमेटिक प्लांट के द्वारा , बिना हाथ के छुए हुए तैयार किया है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है |
https://hapurhulchul.com/?p=13836
उत्तर प्रदेश सरकार के साथ (with the government of Uttar Pradesh)
औद्योगिक क्षेत्र मे दिन प्रतिदिन आनंदा डेयरी लिमिटेड नई ऊंचाइयों को छू रही है और देश के किसान और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहे है, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ इनवेस्ट ग्लोबल समिट में 650 करोड़ का एमओयू किया था, सरकार के साठ किए एमओयू को आनंदा डेयरी धरातल पर ला रही हैं |
JMS में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7302252600
10 लाख लीटर दुध किसानों से खरीद (Purchase of 10 lakh liters of milk from farmers)
चेयरमैन ने बताया कि आनंदा डेयरी 10 लाख लीटर दुध किसानों से खरीद कर दुध से बने प्रोडक्ट को सभी पैरामीटर पर चेक कर उच्च गुणवत्ता के प्रोडक्ट तैयार करती है और आनंदा की डॉक्टरों की टीम जो गांव गांव में जाकर पशुओं की नस्ल सुधार का कार्य करती है आनंदा डेयरी से सीधे तौर पर 3 लाख किसान और किसान महिलाएं पहले से जुड़ी हुई हैं |
जिनकी पेमेंट सीधे (whose payment is direct)
जो 6000 गांवों से दूध खरीदती है, जिनकी पेमेंट सीधे किसानों के बैंक खाते में डिजिटल की जाती है आनंदा डेयरी “लोकल फॉर ग्लोबल” पर भी काम कर रही है आनंदा डेयरी के पिलखुआ में स्थित फैक्ट्री से कई उत्पाद विदेशों में भी जाते हैं इस मौके पर आनंदा डेयरी के डायरेक्टर सुनीता दीक्षित,सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, आनंदा का समस्त परिवार उपस्थित रहे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1