
Hapur news – अवैध हथियार रखने के मामले में अभियुक्त को सजा
हापुड़ पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते अवैध असलहा रखने के मामले में अभियुक्त अरुण त्यागी को न्यायालय ने सजा सुनाई। अदालत ने अभियुक्त को जेल में बिताई गई अवधि (01 माह 06 दिन) व 1,500 रुपये के अर्थदंड से दंडित किया।
अभियुक्त का नाम: अरुण त्यागी पुत्र सत्यप्रकाश
निवास स्थान: मवाना खुर्द, थाना मवाना, जनपद मेरठ
मुकदमा संख्या: 55/2005
धारा: 25A आर्म्स एक्ट
थाना: बहादुरगढ़, जनपद हापुड़
घटना वर्ष: 2005
हापुड़ पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूरी कर न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया था। अभियुक्त ने जुर्म इकबाल कर लिया, जिसके आधार पर उसे यह सजा सुनाई गई।