सिक्स लेन सड़क निर्माण को लेकर तीन सौ करोड़ से 1.6 किमी का एलिवेटेड फ्लाईओवर बनेगा
An elevated flyover of 1.6 km will be built worth Rs 300 crore for the construction of a six-lane road.
जनपद के उम्मीदों की सड़क होगी पड़ाव से गोधना मोड़ सिक्स लेन सड़क निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग ने कमर कस लिया है प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र को जोड़ने वाली यह सिक्स लेन विकसित उत्तर प्रदेश का स्तंभ बनेगी सुभाष नगर से चकिया तिराहा तक तीन सौ करोड़ से 1.6 किमी का एलिवेटेड फ्लाईओवर बनेगा इससे नगर में जाम से निजात मिलेगी वहीं विभाग की ओर से सिक्स लेन निर्माण की अंतिम अवधि जून दी गई है |
https://hapurhulchul.com/?p=13801
फिलहाल सिक्स लेन निर्माण का कार्य (Presently six lane construction work is underway)
लोक निर्माण विभाग इसके लिए 328 करोड़ रुपये खर्च कर रहा फिलहाल सिक्स लेन निर्माण का कार्य 60 प्रतिशत हो गया सिक्स लेन सीधे नेशनल हाईवे 19 को जोड़ेगी इस सड़क में खास बात यह है कि कार्यदायी संस्था के जिम्मे दो वर्ष की गारंटी भी होगी लखनऊ मुख्यालय से निगरानी हो रही और संस्था को रोजाना सड़क निर्माण का अपडेट देना पड़ता है |
क्षेत्र को जोड़ने वाला पड़ाव (area connecting station)
प्रधानमंत्री की संसदीय क्षेत्र को जोड़ने वाला पड़ाव चौराहा सौ फीट के दायरे में होगा बीच से चारों तरफ 50-50 मीटर की सड़क होगी यातायात व्यवस्था इतनी सुगम होगी कि बिना किसी ट्रैफिक सिपाही के गाड़ियां चौराहा पार कर लेंगी इतना ही नहीं चौराहा पर जनपद से लगाये औद्योगिक क्षेत्र व वाराणसी का एक प्रतीकात्मक झलक भी दिखेगी |
Deewan Global School में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7618451651 , 7055651651
सर्विस लेन में स्थानीय लोगों की (of local people in the service lane)
पड़ाव से गोधना मोड़ तक बन रही सिक्स लेन का आकर्षण बहुत ही दिलचसब है इनमें साढ़े दस मीटर की सिक्स लेन, सात मिटर की सर्विस रोड, ढाई मीटर डिवाइडर, तीन मीटर में डकड व ड्रेनेज की सुविधा होगी सर्विस लेन में स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बनवाया जा रहा है बीचों-बीच डिवाइडर में 10 से 15 फीट के पेड़ लगाए जाएंगे |
कार्यकारी संस्था के साथ (with the executive body)
यह पेड़ पहले से ही जीवित होंगे और इनकी देखरेख भी कम करनी होगी लाइटिंग की व्यवस्था डिवाइडर के बीचो बीच से होगी सिक्स लेन निर्माण का कार्य जून तक पूरा हो जाना है कार्यकारी संस्था के साथ समन्वय बनाकर अधिकारी लगातार चल रहे हैं यह सड़क लगभग 30 वर्षों तक चलेगी |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
[banner id="981"]