
(www.hapurhulchul.com) ऑफर ऑफर ऑफर, अगर आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हो अगर नौकरी की तलाश कर रहे हो तो ये खबर आपके काम की हो सकती है |
MINILAND CONVENT SCHOOL ADMISSION OPEN NOW SESSION 2025 – 2026
https://youtube.com/@hapurhulchuluttarpradesh1632?si=qhWdmQTuI2FPezUY
कितने पदों पर की जाएगी भर्ती (How many posts will be recruited)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली गई है | आज आवेदन करने की लास्ट डेट है | भर्ती के तहत कुल 2691 पदों पर भर्ती की जाएगी | इस भर्ती के लिए वो कैंडिडेट्स आवदेन कर सकते हैं जिनके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो |
सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी ADMISSION OPEN NOW SESSION 2025 – 2026
उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए (What should be the age of the candidate?)
उम्मीदवार कम से कम 20 साल का हो और अधिकतम 28 साल का होना चाहिए | उम्मीदवारों ने पहले यूनियन बैंक या किसी अन्य संस्थान में अप्रेंटिसशिप नहीं की हो और इसके अलावा, जिन्होंने स्नातक के बाद एक साल या उससे अधिक का काम किया हो वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे | कैंडिडेट्स का चयन ऑनलाइन एग्जाम के जरिए होगा | इसमें 100 नंबर के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे जिसके लिए आपके पास 1 घंटे का समय होगा |
DEEWAN GLOBAL SCHOOL ADMISSION OPEN NOW SESSION 2025 – 2026
[banner id="981"]