रेलवे भर्ती बोर्ड ने इंस्पेक्टर और कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती के लिए निकली वेकैंसी
Railway Recruitment Board has released vacancies for the posts of Inspector and Constables.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं और इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और शॉर्ट नोटिस देख सकते हैं |
आवेदन विंडो 15 अप्रैल से खुलेगी और (The application window will open from 15th April and)
शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, आवेदन विंडो 15 अप्रैल से खुलेगी और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 14 मई, 2024 है भर्ती अभियान विज्ञापन संख्या सीईएन नंबर आरपीएफ 01/2024 और सीईएन नंबर आरपीएफ 02/2024 के तहत चलाया जाएगा डिटेल नोटिफिकेशन अप्रैल 2024 में जारी होने की उम्मीद है |
और इनके तहत कुल (and total under these)
ये भर्तियां रेलवे प्रोटक्शन फोर्स के लिए हैं और इनके तहत कुल 4660 पदों को भरा जाएगा इनमें से 4208 पद कांस्टेबल के हैं और 452 पद सब इंस्पेक्टर के हैं एसआई एग्जीक्यूटिव और कॉन्सटेबल इन आरपीएफ और आरपीएसएफ पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है |
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट (Official website of RRB to apply for these posts)
1-वेबसाइट के होमपेज पर आपको RRB RPF Recruitment 2024 का लिंक मिलेगा. उस लिंक पर क्लिक करें |
2-क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. नए पेज पर आपको मांगी गई जरूरी डिटेल डालकर सबमिट कर देना है |
3-अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको अपनी जरूरी और पर्सनल डिटेल भरकर आवेदन फॉर्म को भरना होगा |
4-आवेदन फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस का भुगतान करना होगा |
5-आवेदन फीस भरने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें और अपने फॉर्म का एक प्रिंट आउट भी ले लें |
आवेदन फीस की बात करें तो आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगर के कैंडिडेट्स को 500 रुपये की फीस देनी होगी. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी, महिला कैंडिडेट्स और एक्स-सर्विसमैन को फीस के रूप में 250 रुपये देने होंगे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
Deewan Global School में एड्मिशन के लिए संपर्क करे Contact No : 7618451651 , 7055651651