
Hapur news – पेट्रोल पंप कर्मियों ने तीन युवकों को पीटा, दो गंभीर घायल
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गोहरा आलमगीरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर तीन युवकों की पिटाई का मामला सामने आया है। पेट्रोल डलवाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद पंप कर्मियों ने तीनों युवकों पर हमला कर दिया, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थान: गोहरा आलमगीरपुर, बाबूगढ़
तारीख: 27 मार्च
समय: शाम 7 बजे
पीड़ित: लीलू, कुलदीप, अनुज (निवासी छुछाई, थाना किठौर, मेरठ)
आरोपी: मणिक, शिवम व अन्य अज्ञात पेट्रोल पंपकर्मी
पीड़ितों के परिजन गुड्डू नागर के अनुसार, लीलू अपने दोस्तों कुलदीप और अनुज के साथ अपनी मौसी के गांव लौट रहा था। पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान कहासुनी हो गई, जिसके बाद पंपकर्मियों ने तीनों युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मणिक, शिवम और अज्ञात पंपकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।